Monday, January 31, 2011

भारोपीय भाषा परिवार की विशेषताएँ


भारोपीय परिवार का महत्व
Øयह विश्व के बड़े भाग में बोला जाता है ।
Øअन्य परिवारों की तुलना में भाषाओं और बोलियों की संख्या बहुत अधिक है ।
Øसाहित्य रचना के क्षेत्र में भी इस परिवार की भाषाएँ अग्रणी हैं ।
Øइस परिवार की भाषाओं तथा बोलियों का विश्लेषण विश्व में सर्वाधिक हुआ है ।
Øभाषा विज्ञान के विकास में इस परिवार के विद्वानों (पाणिनी, भर्तृहरि, ससूर, ब्लूमफ़ील्ड, चॉम्स्की आदि) ने ही सर्वाधिक कार्य किया है ।

No comments:

Post a Comment