Wednesday, February 2, 2011

‘ हिंदी ’ शब्द की उत्पत्ति - कुछ धारणाएँ


हिंदी शब्द की उत्पत्ति
Øहिन्दी वस्तुत: फारसी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है-हिन्दी का या हिंद से सम्बन्धित।
Øहिन्दी शब्द की निष्पत्ति सिन्धु’  (सिंध) से हुई है क्योंकि ईरानी भाषा में "" को "" बोला जाता है।
Øइस प्रकार हिन्दी शब्द वास्तव में सिन्धु शब्द का प्रतिरूप है। कालांतर में हिंद शब्द सम्पूर्ण भारत का पर्याय बनकर उभरा ।
Øइसीहिंद से हिन्दी शब्द बना।

No comments:

Post a Comment